वीबीजी राम जी अधिनियम से गांवों में होगा स्थायी और समग्र विकास : ब्रजेश पाठक

कानपुर। वीबीजी राम जी अधिनियम को केवल रोजगार उपलब्ध कराने तक सीमित नहीं रखा गया है, बल्कि इसे संरचना निर्माण, कौशल विकास, तकनीक और स्थानीय संसाधनों के बेहतर उपयोग से जोड़ते हुए तैयार किया गया है, जिससे गांवों में स्थायी और समग्र विकास सुनिश्चित हो सके। यह बातें शनिवार को उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कही।

भाजपा क्षेत्रीय मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में उत्तर प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने वीबी जी राम जी अधिनियम 2025 पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि यह अधिनियम ग्रामीण भारत को आत्मनिर्भर, आधुनिक और विकास की मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में एक क्रांतिकारी पहल है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस नई पहल के लागू होने तक मनरेगा योजना पूर्ण रूप से जारी रहेगी तथा ग्रामीणों को मिलने वाली रोजगार की गारंटी में किसी प्रकार की कटौती नहीं की जाएगी।

उन्होंने बताया कि वीबीजी राम जी अधिनियम के अंतर्गत रोजगार गारंटी को 100 दिनों से बढ़ाकर 125 दिन कर दिया गया है। साथ ही, निर्धारित समय के भीतर कार्य उपलब्ध न होने की स्थिति में बेरोजगारी भत्ता का अनिवार्य भुगतान किया जाएगा। उन्होंने दोहराया कि रोजगार अब केवल योजना नहीं बल्कि कानूनी अधिकार है।

उन्होंने कहा कि स्थानीय आवश्यकताओं के अनुरूप ग्राम पंचायतों द्वारा योजनाओं का निर्माण किया जाएगा। गांवों के बेहतर और सुनियोजित विकास के लिए पीएम गति शक्ति, जीआईएस सहित अन्य आधुनिक आईटी टूल्स का उपयोग किया जाएगा। इसके साथ ही विभिन्न विभागों और उनकी योजनाओं के साथ अभिसरण (कन्वर्जेंस) कर गांवों के समग्र विकास को गति दी जाएगी। प्राकृतिक आपदाओं या असाधारण परिस्थितियों के समय त्वरित प्रतिक्रिया और राहत उपलब्ध कराने के लिए इस अधिनियम में विशेष छूट के प्रावधान रखे गए हैं। वहीं मनरेगा के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों की सेवाएं अनवरत जारी रहेंगी, जिससे किसी भी प्रकार की आशंका या भ्रम की स्थिति नहीं रहेगी।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि यह अधिनियम तकनीक, नवाचार और कौशल उन्नयन को रोजगार से जोड़ते हुए स्थानीय अर्थव्यवस्था को सशक्त करेगा। इसका उद्देश्य केवल रोजगार उपलब्ध कराना नहीं, बल्कि आय वृद्धि, मूल्य सृजन और उद्यमिता के नए अवसर पैदा करना भी है। उन्होंने दृढ़ता से कहा कि विकसित भारत के संकल्प को साकार करने के लिए यह विधेयक एक ऐतिहासिक और निर्णायक कदम है, जिस पर किसी को भी संदेह नहीं होना चाहिए।

प्रेस वार्ता में भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, सांसद रमेश अवस्थी, जिला अध्यक्ष शिवराम सिंह, ग्रामीण जिला अध्यक्ष उपेंद्र पासवान, विधायक राहुल बच्चा सोनकर, नीलिमा कटियार, पूर्व विधायक रघुनंदन भदौरिया, एनडीए संयोजक सुरेश गुप्ता, लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष विपिन यादव, सुभासपा जिला अध्यक्ष अनुज सोनी, सोहन लाल कोल, अपना दल के अध्यक्ष रामप्रकाश पाल, निषाद पार्टी के अध्यक्ष राज निषाद जिला मीडिया प्रभारी मनीष त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें