वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन हुई रिलीज, पहले दिन की कमाई सबसे कम

वरुण धवन की मुख्य भूमिका वाली फिल्म ‘बेबी जॉन’ 25 दिसंबर क्रिसमस पर रिलीज़ हाे गई है। ‘बेबी जॉन’ को लेकर दर्शकाें और धवन के फैंस की उत्सुकता फिल्म के टीजर और ट्रेलर से ही शुरू हो गई। आख़िरकार कल ‘बेबी जॉन’ दुनियाभर में रिलीज़ हो गई। ऐसी संभावना थी कि ‘बेबी जॉन’ फिल्म ओपनिंग डे पर ही धमाकेदार कमाई करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ‘बेबी जॉन’ फिल्म ने क्रिसमस पर काफी कम कमाई की है।

‘बेबी जॉन’ की बॉक्स ऑफिस रिपोर्टकहा जा रहा था कि ‘बेबी जॉन’ फिल्म को क्रिसमस की छुट्टियों का फायदा मिलेगा, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। फिल्म ‘बेबी जॉन’ ने पहले दिन 12 करोड़ की कमाई की है। क्रिसमस की छुट्टियों को ध्यान में रखें तो ‘बेबी जॉन’ की कमाई काफी कम है। क्योंकि दो फिल्मों ‘पुष्पा 2’ और ‘मुफासा’ ने ‘बेबी जॉन’ की कमाई पर अच्छा असर डाला है। इसलिए सभी का ध्यान इस बात पर है कि अगले कुछ दिनों में ‘बेबी जॉन’ की कमाई कैसे बढ़ेगी।

‘बेबी जॉन’ में सलमान खान का कैमियोफिल्म ‘बेबी जॉन’ 2 घंटे 45 मिनट लंबी है। इस फिल्म में सलमान खान ने खास भूमिका निभाई है। सलमान का कैमियो 5 से 7 मिनट का है। इन 5 से 7 मिनट में सलमान ने सभी का अच्छा मनोरंजन किया है। ऐसे में फिल्म ‘बेबी जॉन’ कुछ नया नहीं है। यह फिल्म थेरी की रीमेक है। फिल्म में वरुण धवन की मुख्य भूमिका है। वही जैकी श्रॉफ ने विलेन का किरदार निभाया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें