वाराणसी : युवक ने की आत्महत्या, मौत के बाद थानों में सीमा को लेकर खींचतान

वाराणसी, । जैतपुरा थाना क्षेत्र के बघवानाला मोहल्ले में एक युवक ने मकान के कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मंगलवार को घटना की जानकारी पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही।

मिर्जामुराद के बघवानाला निवासी बाबू सोनकर (32) पुत्र संतोष सोनकर परिवार के साथ रहकर सब्जी और फल बेचने का कार्य करता था। मंगलवार सुबह जब वह देर तक अपने कमरे से बाहर नहीं निकला तो परिजनों ने आवाज दी। इसके बाद किसी तरह अंदर से बंद कमरे का दरवाजा खोला तो बाबू का छत के एंगल में फंदे के सहारे शव लटका देख हाेश उड़ गए। घटना की जानकारी पर पड़ोसी जुट गए और घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर लालपुर थाना और जैतपुरा पुलिस पहुंची।

घटनास्थल बघवानाला जैतपुरा और लालपुर-पांडेयपुर थाने के मध्य में देख कुछ देर दोनों थानों की पुलिस सीमा को लेकर दुविधा में पड़ी रही। इस बीच एसीपी चेतगंज डॉ ईशान सोनी, एसीपी कैंट नितिन तनेजा मौके पर पहुंचे। जैतपुरा पुलिस ने छानबीन और पूछताछ के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जैतपुरा थाना प्रभारी ने बताया कि युवक ने फांसी क्यों लगाई, इसकाे लेकर परिजनों से पूछताछ चल रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

2006 ब्लास्ट केस में बेकसूर थे मुस्लिम – अबू आजमी फतेहपुर : नशे में धुत दारोगा ने दिखाए तेवर DJ की आवाज से भड़का हाथी कांवड़ियों पर किया हमला वडोदरा की सड़कों पर टहला मगरमच्छ, लोगों में हड़कंप दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज