
Varanasi : वाराणसी में युवती के साथ लिव-इन में रहने के दौरान उसे ब्लैकमेल कर आत्महत्या के लिए विवश करने के आरोपित शाकिफ अली को सारनाथ पुलिस ने मुठभेड़ में दबोच लिया। घायल आरोपी को इलाज के लिए पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। आरोपी के पैर में गोली लगी है।
सारनाथ थाना प्रभारी के अनुसार मूल रूप से सोनभद्र जनपद के ओबरा थाना क्षेत्र के बिल्ली निवासी शाकिफ अली सारनाथ पुराना पुल के पास ठेला पर साड़ी बेचने का काम करता है। शाकिफ ने मोहल्ले की एक युवती को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया और उसके साथ लिवइन में रहने लगा। इस दौरान उसने युवती की अंतरंग तस्वीरें खींच ली और उसका वीडियो बनाकर वायरल करने के साथ उसे ब्लैकमेल भी करने लगा। इससे हो रही बदनामी और शाकिफ की धोखेबाजी से दुखी युवती ने गत 25 दिसंबर को तेजाब पीकर आत्महत्या कर ली। युवती के अन्तिम संस्कार के बाद उसकी मां ने सारनाथ थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाईं ।
मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गईं । शुक्रवार की देर रात पुलिस को सूचना मिली कि आरोपित फरीदपुर पानी टंकी के पास मौजूद हैं । मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए घेरा तो उसने गोली चला दी। जबाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली आरोपित के पैर में लगी तो वह गिर पड़ा। पुलिस टीम ने तत्काल उसे दबोचकर उसके पास से अवैध असलहा,कारतूस और बाइक बरामद कर लिया। सारनाथ थाना प्रभारी पंकज त्रिपाठी के अनुसार अभियुक्त को उपचार के लिए हॉस्पिटल भेजा गया है ,अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।










