वाराणसी : ‘महामना स्मारक टूर्नामेंट’ में कालिका क्लब के राकेश बने ‘मैन ऑफ द मैच’

वाराणसी। महामना पंडित मदन मोहन मालवीय स्मारक क्रिकेट टूर्नामेंट (महामना स्मारक टूर्नामेंट) का आज दूसरा सेमीफाइनल श्री वाराणसी ज्वैल्स लिट्सा लायन और कालिका चौबे क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया।

वाराणसी ज्वैल्स लिट्सा लायन ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया और 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 126 रन ही बना सकी जिसमे दीपतेश ने 20 और पीयूष ने 35 रन एवं मनीष ने 36 रन का योगदान दिया। कालिका के तरफ से राकेश ने 4 ओवर में 13 रन देकर 4 विकेट लिया एवं गोविंद ने 4 ओवर में 40 रन देकर 3 विकेट लिए। कालिका क्रिकेट क्लब ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 17 ओवर में 2 विकेट खोकर 131 रन बना लिए जिसमे तिवारी ने 55 रन और सिद्धान्त ने 35 रन का योगदान दिया। लिट्सा लायन तरफ से हर्ष और पीयूष ने 1-1 विकेट लिए।

मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार राकेश को दिया गया। आज के मैच में उदघाटन सत्र और समापन सत्र के मुख्य अतिथि अनंन्त कुमार मिश्रा, राष्ट्रीय प्रमुख, केंद्रीय बुनकर प्रकोष्ठ, सहकार भारती रहे। उन्होंने आज के मैन ऑफ द मैच राकेश को अंगवस्त्र से सम्मानित कर ट्राफी प्रदान की गई।काशी हिंदू विश्वविद्यालय के आयुर्वेद विभाग के मनोचिकित्सक प्रो डॉक्टर जे. एस. त्रिपाठी जी ने खिलाड़ियों को खेल भावना के मनोविज्ञान के बारे में बताया।

बिहार के मुंगेर से आए अवकाश प्राप्त खेल शिक्षक ने फिट रहने के गुर दिए। भारत तिब्बत समन्वय संघ के राष्ट्रीय संयोजक (क्रीड़ा प्रभाग) राजीव झा ने पूरे मैच व कार्यक्रम का संचालन किया। टूर्नामेंट का फाईनल 25 मई को ब्वॉयज क्लब मुग़लसराय और कालिका चौबे क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा।

यह भी पढ़े : मुरादाबाद अग्निकांड : भोजपुर में कपड़ों के 60 गोदाम में लगी आग, 6 घंटे तक धधकती रहीं लपटें

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

कश्मीर के पूंछ के लोगों से क्या बोलें राहुल गांधी ? अब तेज प्रताप यादव बॉडी बना रहे हैं.. जो सिंदूर मिटाने चले थे वो मिट्टी में मिल गए : पीएम मोदी आसमान में अटकी indigo फ्लाइट पायलट ने लाहौर ATC से मांगी अनुमति 68 की उम्र में नाक से बांसुरी बजाकर रचा इतिहास