Varanasi : अहिल्याबाई होल्कर की मूर्ति मामले में सरकार स्थिति स्पष्ट करें- मायावती

  • बसपा प्रमुख ने सोशल मीडिया के जरिए मांग की

Varanasi : उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी वाराणसी (काशी)स्थित मोक्षतीर्थ मणिकर्णिकाघाट के पुर्ननिर्माण कार्य के लिए घाट पर बुलडोजर कार्रवाई को लेकर सियासी विवाद गहराने लगा है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव,कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे,कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के बाद अब बसपा प्रमुख उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने सोशल मीडिया के जरिए इस मामले में सरकार से स्थिति स्पष्ट करने की मांग की है। उन्होंने देर शाम सोशल मीडिया के अपने अधिकृत अकाउंट ‘एक्स’ पर लिखा कि वाराणसी में अहिल्याबाई होल्कर की मूर्ति को हटाये जाने की खबर न केवल चर्चाओं में है,बल्कि इसमें समाज के एक बड़े वर्ग में काफी रोष और आक्रोष भी व्याप्त है। इस अति —दुर्भाग्यपूर्ण घटना को लेकर सरकार को अपनी स्थिति स्पष्ट करना चाहिए ताकि लोगों की आस्था व भावनाएं आहत न हो।

उल्लेखनीय है कि सोशल मीडिया पर विपक्षी दलों के नेताओं के बयान और कथित तोड़फोड़ के वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला प्रदेश ही नहीं, बल्कि देशभर में चर्चा का विषय बन गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को स्वयं वाराणसी पहुंचे और मीडिया के सामने अपनी बात रखी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मणिकर्णिका घाट के पुनर्विकास को लेकर कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों पर दुष्प्रचार फैलाने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा कि देश की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत के संरक्षण के प्रयासों में बाधा डालना और जनभावनाओं को भड़काकर विकास कार्यों को रोकना कांग्रेस का पुराना इतिहास रहा है। मणिकर्णिका घाट को लेकर फैलाया जा रहा भ्रम इसी साजिश का हिस्सा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि काशी, अयोध्या, प्रयागराज, विंध्याचल और बौद्ध तीर्थस्थलों का संरक्षण किया जा रहा है, जो कांग्रेस को स्वीकार नहीं हो रहा। उन्होंने आरोप लगाया कि एआई आधारित फर्जी वीडियो के माध्यम से लोगों को भड़काने का प्रयास किया जा रहा है।

योगी आदित्यनाथ ने यह भी याद दिलाया कि श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के निर्माण के समय भी इसी तरह का दुष्प्रचार किया गया था, जब किसी वर्कशॉप में पड़ी टूटी-फूटी मूर्तियों को दिखाकर यह झूठ फैलाया गया कि मंदिर तोड़े जा रहे हैं, जबकि वास्तव में जर्जर मंदिरों का पुनरुद्धार किया गया था। फिलहाल, अहिल्याबाई होल्कर की मूर्ति से जुड़े इस विवाद ने सियासी माहौल को गरमा दिया है ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें