वाराणसी : महामना मालवीय स्मारक क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन 15 को, देश में पहली बार अनूठा होगा यह आयोजन

  • बीटीएसएस के इस आयोजन में मिलेगा कैलाश मानसरोवर मुक्ति साधना कप
  • देश में पहली बार अनूठा होगा यह आयोजन, कैलाश मुक्ति से जुड़ा है यह टूर्नामेंट

वाराणसी। भारत तिब्बत समन्वय संघ की काशी प्रांत की बैठक पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष शशांक अग्रवाल उपाख्य गच्चू भइया के निवास स्थान पर संपन्न हुई। बैठक में संस्था के आगामी होने वाले प्रायोजित कार्यक्रमों पर चर्चा हुई।

भारत तिब्बत समन्वय संघ के तत्वावधान में 15 मई से काशी हिंदू विश्वविद्यालय में महामना पण्डित मदन मोहन मालवीय स्मारक क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें संगठन के उद्देश्य के आधार पर कैलाश मानसरोवर मुक्ति साधना कप दिया जाएगा, जो कि कुल 8 दिन तक चलेगा, जिसमें अलग-अलग जिलों की आठ टीमें भाग लेंगी।

बैठक में विशेष रूप से बीटीएसएस के राष्ट्रीय संयोजक (क्रीड़ा प्रभाग) राजीव झा, काशी प्रांत के अध्यक्ष शिवचरण अग्रवाल, प्रांत उपाध्यक्ष मनीष केसरी व जिलाध्यक्ष (वाराणसी) आशीष अग्रवाल उपस्थित रहे। बैठक में मिलन केसरी को जिलाध्यक्ष, वाराणसी जिला (युवा विभाग) सर्वसम्मति से प्रस्तावित किया गया। यह जानकारी संस्था के राष्ट्रीय सह संयोजक (प्रचार प्रभाग) हिमांशु राज पांडेय ने दी।

हिमांशु ने यह भी बताया कि 14 मई की शाम 7 से रात्रि 9 काशी प्रांत के सभी दायित्वधारियों की बैठक वाराणसी में तय की गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें