
वाराणसी: राजातालाब तहसील परिसर में शुक्रवार को जमीन संबंधी विवाद में न्याय न मिलने से निराश बुजुर्ग ने आत्मदाह का प्रयास किया। आग का गोला बने वृद्ध पर मिट्टी और कपड़ा डाल कर किसी तरह पुलिस कर्मियों ने आग बुझाई और उसे लगभग पचास फीसदी जली हालत में सीएचसी राजातालाब प्राथमिक उपचार के लिए भिजवाया। घटना से तहसील परिसर में हड़कम्प मच गया।
वृद्ध की पहचान मिर्जामुराद जोगापुर निवासी वशिष्ठ नारायण गौड़ के रूप में हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार,वृद्ध दोपहर में पेट्रोल से भरी बोतल बैग में लेकर तहसील परिसर में आया। अचानक उसने बोतल निकाली और पेट्रोल अपने उपर छिड़क लिया। मौके पर मौजूद अधिवक्ताओं और पुलिस कर्मियों ने उसे रोकने की कोशिश की लेकिन तब तक उसने माचिस से आग लगा लिया।
धूं—धूं करते जलते वृद्ध को देख वहां तमाशबीनों की भीड़ जुट गई। लोग बचाने के बजाय उसका वीडियो बनाने लगे। किसी तरह पुलिस कर्मियों और कुछ अधिवक्ताओं ने उसके ऊपर मिट्टी डाल कपड़े से आग बुझाई। वृद्ध इस दौरान आरोप लगाता रहा कि मुझे न्याय नहीं मिला, इसलिए आग लगाई। पूछताछ में सामने आया कि वृद्ध का एक जमीन को लेकर अपने पड़ोसी से विवाद चल रहा है। इस संबंध में तहसील में मुकदमा भी चल रहा था। इस जमीन का केस हारने के बाद बुजुर्ग ने यह खौफनाक कदम उठा लिया।
इस प्रकरण में अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने बताया कि आराजी लाइन 529 रकबा 0.036 हे.नवीन परती जमीन पर जोगापुर निवासी वशिष्ठ नारायण पुत्र स्व.रामअधार का अवैध अध्यासन कब्जाहोने की दशा में वाद योजित कर नोटिस जारी कर सुनवाई का अवसर दिया गया। इसके बाद जमीन से बेदखली का आदेश 17 मई 2025 को दिया गया। अपर जिलाधिकारी प्रशासन के अनुसार वृद्ध को ऊपरी अदालत एवं सक्षम स्तर पर सुनवाई के लिए भरपूर अवसर दिया गया।
ये भी पढ़ें: झांसी : रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, कैंसर की बीमारी से था परेशान
मुरादाबाद : दो महीने बाद भी नहीं दर्ज हुई FIR, न्याय के लिए भटक रहा पीड़ित परिवार