वाराणसी एक लाख का इनामी गैंगस्टर अरविंद यादव गिरफ्तार, पुलिस मुठभेड़ में पैर में लगी गोली

Varanasi Encounter : वाराणसी के सारनाथ क्षेत्र में शनिवार देर रात पुलिस और एसओजी टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक लाख रुपये के इनामी गैंगस्टर अरविंद यादव को घेराबंदी कर गिरफ्तार करने का प्रयास किया। आसपास के इलाके में हुई इस मुठभेड़ में अरविंद यादव पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जिसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके साथी बाइक लेकर फरार हो गए हैं।

यह कार्रवाई उस समय हुई जब पुलिस टीम ने सारनाथ के सरायमोहना क्षेत्र में घेरा डाला। अरविंद यादव का नाम गाजीपुर के सिमराफैज गांव से है और वह तत्कालीन कालोनाइजर महेंद्र गौतम की हत्या के मामले में वांछित था। घटना पांच महीने से पुलिस को चकमा दे रहा था। पुलिस ने उसके पास से दो नाइन एमएम पिस्टल, कारतूस और 750 रुपये नकद भी बरामद किए हैं।

पुलिस उपायुक्त प्रमोद कुमार और एसीपी विदुष सक्सेना मौके पर पहुंचे और पूरे ऑपरेशन की समीक्षा की। डीसीपी ने इस सफलता पर पुलिस टीम को बधाई दी। बताया गया है कि अरविंद यादव का नाम फौजी उर्फ कल्लू यादव के रूप में भी जाना जाता है, जो कि फौजी के रूप में असम में तैनात रहा है। उसके खिलाफ पहले से ही जानलेवा हमला और हत्या के मामले दर्ज हैं।

यह था पूरा मामला: 21 अगस्त को सारनाथ थाना क्षेत्र के सिंहपुर-अरिहंत नगर कालोनी में सुबह लगभग नौ बजे बाइक सवार तीन बदमाशों ने कालोनाइजर महेंद्र गौतम की गोली मारकर हत्या कर दी थी। उस वक्त एक बदमाश बाइक चला रहा था, जबकि दो गोली चला रहे थे। घटना के बाद पुलिस ने सात दिनों में 28 फोन कॉल्स के जरिए जांच की और चार बदमाशों को गिरफ्तार किया।

इनमें हत्या की साजिश में शामिल गाजीपुर के कालोनाइजर जोगेंद्र यादव का नाम सामने आया, जिसने दो शूटरों अरविंद यादव और बनारसी यादव को साजिश रचने का निर्देश दिया था। इन बदमाशों ने ही वारदात को अंजाम दिया था। हालांकि, बनारसी यादव अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है।

पुलिस ने कहा कि अरविंद यादव पहले से ही क्रिमिनल रिकॉर्ड में है और उसका संबंध गाजीपुर के अपराध जगत से है। मुठभेड़ के दौरान उसका साथी बाइक लेकर भाग निकला है, जिसकी तलाश जारी है।

यह भी पढ़े : Venezuela Crisis : वेनेजुएला में कोर्ट के आदेश के बाद उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज ने अंतरिम राष्ट्रपति का पद संभाला

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें