
वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार शाम दो दिवसीय दौरे पर काशी पहुंचे। इस दौरे के दौरान वे कई अहम कार्यक्रमों में भाग लेंगे। वाराणसी आगमन पर एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री सबसे पहले सारनाथ में आयोजित बुद्ध पूर्णिमा समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद वे सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ विकास कार्यों और कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक करेंगे।
इस दौरे में वे जनप्रतिनिधियों और भाजपा पदाधिकारियों के साथ भी बैठक करेंगे। सोमवार की रात वे बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) और संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में चल रहे निर्माण और विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे। साथ ही बाबा विश्वनाथ और कालभैरव के दर्शन-पूजन भी करेंगे। रात्रि विश्राम के बाद मंगलवार सुबह वे सर्किट हाउस से लखनऊ रवाना हो जाएंगे।
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। संभावित स्थलों पर अतिक्रमण हटाने, साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए तेजी से तैयारियां की जा रही हैं। कार्यदायी एजेंसियां निर्माण स्थलों पर सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित करने में जुटी हैं।
यह भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी का पहला राष्ट्र संबोधन आज, रात 8 बजे करेंगे देश को संबोधित