संगम स्नान कर घर जा रहे थे कार सवार… डंपर से टक्कर, दो की मौत

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के खजुरी साधो कुटिया के समीप तेज रफ्तार एक कार खड़ी डंपर से टकरा गई। हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई। वहीं, एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।

शनिवार को हादसे की सूचना पाते ही मौके पर क्षेत्रीय पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने घायल महिला को अस्पताल भिजवाने के बाद शवों को अपने कब्जे में ले लिया। कार सवार प्रयागराज महाकुंभ में संगमतट पर स्नान के बाद झारखंड लौट रहे थे। कार जैसे ही साधो कुटिया के पास पहुंची मिर्जामुराद ओवर ब्रिज के समीप नेशनल हाईवे पर खड़ी डंपर के पीछे टकरा गई।

क्षेत्रीय लोगों के अनुसार कार के दोनों एयर बैग खुल गए लेकिन तेज रफ्तार के कारण आगे बैठे दोनों व्यक्ति मौत के मुंह में समा गए। महिला कार के पिछली सीट पर बैठी हुई थी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें