
Varanasi : उत्तर प्रदेश के वाराणसी में छावनी क्षेत्र स्थित रणबांकुरा स्टेडियम में कड़ी सुरक्षा के बीच चल रही अग्निवीर भर्ती रैली के तहत बुधवार को गोरखपुर जिले की भर्ती प्रक्रिया सम्पन्न हुई। सैन्य अधिकारियों के अनुसार इस दौरान कुल 1154 अभ्यर्थियों को बुलाया गया। जिनमें से 909 अभ्यर्थी उपस्थित हुए । निर्धारित दौड़ और शारीरिक परीक्षण में कुल 661 अभ्यर्थियों ने रेस में सफल होकर अगले चरण मे प्रवेश किया।
सेना भर्ती निदेशक कर्नल शैलेष कुमार के अनुसार आज की भर्ती प्रक्रिया का नेतृत्व एआरओ अमेठी के भर्ती निदेशक कर्नल सुनील मोर ने किया।
सेना और प्रशासनिक अधिकारियों ने पूरे आयोजन की सघन मॉनिटरिंग की, ताकि प्रक्रिया पारदर्शी और सुरक्षित बनी रहे। भर्ती स्थल पर युवाओं में सेना में शामिल होने को लेकर जोश और उत्साह देखने को मिला। चयनित अभ्यर्थियों को अब अगले चरण की प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि भर्ती रैली का अगले चरण में गुरुवार 20 नवंबर को वाराणसी जिले के राजातालाब, पिंडरा और सदर तहसीलों के 1152 अभ्यर्थी शामिल होगे। इसके लिए तैयारी पूरी हो गई हैं।











