जोधपुर मेडिकल कॉलेज हॉस्टल में रात को हुई तोड़फोड़, शराब पीने के बाद उत्पात मचाने का शक

शहर के मेडिकल कॉलेज हॉस्टल में रात को तोडफ़ोड़ हुई। आशंका है कि शराब पीने के बाद मेडिकल स्टूडेंट ने मिलकर उत्पात मचाया और यह तोडफ़ोड़ की है। हॉस्टल के वाश रूम से लेकर खुद के कमरों में छात्रों ने यह तोडफ़ोड़ की। जानकारी मिलने मेडिकल कॉलेज प्राचार्य बीएस जोधा मौका निरीक्षण करने पहुंचे। मामले को लेकर जांच की आदेश दिए गए है।

जानकारी के अनुसार शहर के मेडिकल कॉलेज में आए बॉयज हॉस्टल में रविवार की रात तोडफ़ोड़ हुई। संदेह जताया जाता है कि मेडिकल स्टूडेंट ने रात को शराब पीने के बाद यह कारस्तानी की है। वाशरूम से लेकर टायलेट तक को नुकसान पहुंचाया गया है। घटना की जानकारी पर कॉलेज प्राचार्य बीएस जोधा ने निरीक्षण किया है। इस बारे में जांच के भी आदेश हुए है। नुकसान करने वाले छात्रों के खिलाफ एक्शन लिया जा सकता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल