
Bareilly Accident : उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में शनिवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां एक ईको वैन सामने से आ रही बस से टकरा गई, जिससे टक्कर इतनी तेज़ थी कि ईको वैन का अगला हिस्सा पूरी तरह से पिचक गया। इस हादसे में मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल हो गए हैं, जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
हादसे की खबर मिलते ही भुता थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। रात का अंधेरा था, चारों ओर सन्नाटा पसरा हुआ था। फायर ब्रिगेड ने टॉर्च की रोशनी में राहत कार्य शुरू किया। ईको का दरवाजा कटर से धीरे-धीरे काटा गया, ताकि अंदर फंसे यात्रियों को बाहर निकाला जा सके। लगभग दो घंटे की मेहनत के बाद सभी यात्रियों को बाहर निकाल लिया गया।
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि मंजर इतना भयावह था कि देखने वालों की रूह कांप गई। ईको के टुकड़े चारों ओर बिखरे पड़े थे। तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। उनके शवों को सफेद चादरों में लपेटकर एंबुलेंस में रखा गया, तो वहां मौजूद लोगों की आंखें नम हो गईं। कोई चुपचाप खड़ा था, तो किसी की आंखों में आंसू थे।
पुलिस का कहना है कि मृतक तीनों मजदूर मथुरा से पीलीभीत अपने गांव दीपावली मनाने जा रहे थे।
पीलीभीत के तीन युवक की मौत
हादसे में जान गंवाने वाले तीनों युवक पीलीभीत जिले के रहने वाले थे। मृतकों की पहचान राकेश पुत्र विजय बहादुर (ग्राम खगड़िया), गौरव पुत्र सियाराम (ग्राम लहुआ, थाना देवरिया), और जितेंद्र पुत्र मनुराम (ग्राम खदेवा खुर्रा, थाना बिलसंडा) के रूप में हुई है। राकेश ईको वैन का चालक था, जो बरेली से बीसलपुर की ओर सवारियां लेकर जा रहा था।
सामने से आ रही बस (नंबर UP 14 GT 2864) से आमने-सामने टक्कर होने के बाद, ईको के परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे की खबर मिलते ही तीनों गांवों में मातम छा गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा रात करीब डेढ़ बजे हुआ। बताया गया कि ईको चालक तेज रफ्तार में गाड़ी चला रहा था और ओवरटेक करने की कोशिश में सामने से आ रही बस से टकरा गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि ईको के टुकड़े-टुकड़े हो गए। कई यात्री अंदर फंस गए, जिनसे बाहर निकालने में फायर ब्रिगेड को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
हादसे के बाद बीसलपुर रोड पर अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों ने तुरंत पुलिस और फायर यूनिट को सूचित किया। मौके पर फायर अधिकारी एसआई उदयराज अपनी टीम के साथ पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। टीम ने तकनीकी उपकरणों की मदद से घायलों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया।
फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब दो घंटे तक रेस्क्यू अभियान चलाया, और उनकी तत्परता की हर तरफ प्रशंसा हो रही है। पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद बस का चालक मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश में पुलिस टीम दबिश दे रही है।
भुता थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे की मुख्य वजह तेज रफ्तार और ओवरटेक का प्रयास रहा। सभी घायलों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में जारी है। मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
पीलीभीत के इन तीन परिवारों के घरों में मातम पसरा है। हर तरफ दुख का माहौल है। मां अपने बेटे की तस्वीर से लिपटकर रो रही हैं, तो पिता और भाई बदहवास हैं। यह हादसा सिर्फ तीन परिवारों का नहीं, बल्कि पूरे इलाके का दिल तोड़ गया है।