माँ-बच्चे के अटूट प्रेम का उपहार भेंट कर मनाया गया वैलेंटाइन्स डे

  • गर्भवती महिलाओं के लिए पेट जांच बेड का हुआ वितरण

बहराइच l वैलेंटाइन्स डे अक्सर प्रेम के इज़हार और उपहारों के लिए जाना जाता है। लेकिन इस बार, यह दिन एक अटूट प्यार को समर्पित हुआ—माँ और उसके अजन्मे बच्चे का अटूट बंधन। इसी भावना के साथ, आगा खान फाउंडेशन और स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से जिले के 30 गाँवों में गर्भवती महिलाओं की पेट जांच के लिए विशेष बेड का वितरण किया गया। यह पहल उन खुले टीकाकरण सत्रों में की गई जो समुदाय के बीच में आयोजित होते हैं और पेट जांच के लिए गोपनीयता की समस्या रहती है।

इस पहल का औपचारिक शुभारंभ मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजय कुमार शर्मा ने किया। उन्होंने चित्तौरा ब्लॉक के सोहरवा गाँव की ए.एन.एम. शबाना जैदी को पहला बेड प्रदान किया। आगामी दिनों में ये बेड चित्तौरा, बलहा, रिसिया, शिवपुर और तेजवापुर ब्लॉक के 6-6 गाँवों में संचालित टीकाकरण सत्रों में उपलब्ध कराए जाएंगे।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजय कुमार ने इस अवसर पर कहा, “हम केवल चिकित्सा उपकरण वितरित नहीं कर रहे हैं, बल्कि यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि हर गर्भवती महिला को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं मिलें। हमारा प्रयास रहेगा कि इस पहल को पूरे जिले में दोहराया जाए ताकि अधिक से अधिक गर्भवती को समय पर पेट जांच की सुविधा मिल सके।”

इस कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम प्रबंधक सरजू खान, जिला स्वास्थ्य सूचना एवं शिक्षा अधिकारी ब्रजेश सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। जिला स्वास्थ्य सूचना एवं शिक्षा अधिकारी श्री ब्रजेश सिंह ने कहा, “मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य के क्षेत्र में आगा खान फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे प्रयास बेहद सराहनीय हैं। यह सहयोग गाँवों में स्वास्थ्य सेवाओं को और मज़बूत करेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें