
भारत के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी जब लय में होते हैं, तो गेंदबाजों के लिए उन्हें रोक पाना नामुमकिन हो जाता है। उनकी बल्लेबाजी का अंदाज आक्रामक है और इरादा साफ—हर गेंद को बाउंड्री के पार भेजना। विजय हजारे ट्रॉफी में वैभव ने कुछ ऐसा ही कर दिखाया, जिससे करीब 10 साल पहले बनाया गया एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड इतिहास बन गया।
सिर्फ 36 गेंदों में शतक, मैदान में मचा हड़कंप
विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबले में बिहार बनाम अरुणाचल प्रदेश मैच में बिहार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पारी की शुरुआत करते हुए वैभव सूर्यवंशी ने पहली ही गेंद से आक्रामक रुख अपनाया। उन्होंने पहले अर्धशतक पूरा किया और फिर महज 36 गेंदों में शतक जड़कर तहलका मचा दिया। इसके बाद भी वे नहीं रुके और तेजी से दोहरे शतक की ओर बढ़ते चले गए।
दोहरे शतक से 10 रन दूर, लेकिन रिकॉर्ड्स की झड़ी
वैभव दोहरा शतक पूरा करने से सिर्फ 10 रन दूर रह गए। उन्होंने 84 गेंदों में 190 रन की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 15 छक्के और 16 चौके शामिल थे। भले ही डबल सेंचुरी पूरी नहीं हुई, लेकिन इस पारी ने उन्हें इतिहास के पन्नों में दर्ज करा दिया।
एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड ध्वस्त
वैभव सूर्यवंशी अब लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज 150 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने यह उपलब्धि 59 गेंदों में हासिल की। इससे पहले यह रिकॉर्ड एबी डिविलियर्स के नाम था, जिन्होंने 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 64 गेंदों में 150 रन बनाए थे। बाद में 2022 में जॉस बटलर ने 65 गेंदों में यह कारनामा किया था, लेकिन अब दोनों ही इस लिस्ट में वैभव से पीछे रह गए हैं।
वैभव की 190 रन की पारी में से 154 रन सिर्फ चौकों और छक्कों से आए, बाकी रन उन्होंने तेज दौड़ लगाकर पूरे किए।
सबसे कम उम्र में लिस्ट ए शतक
इतना ही नहीं, वैभव सूर्यवंशी ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वे लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। 24 दिसंबर 2025 को शतक लगाते समय उनकी उम्र थी 14 साल 272 दिन। इससे पहले यह रिकॉर्ड जहूर इलाही के नाम था, जिन्होंने 1986 में 15 साल 209 दिन की उम्र में लिस्ट ए शतक लगाया था।















