वैक्सीनेशन लगाने वाले कर्मचारियों ने लगाए गंभीर आरोप, डीएम को ज्ञापन दिया

शारिक खान

मुजफ्फरनगर । कॉविड 19 के दौरान वैक्सीनेशन कार्य बड़ी जोर शोर पर चला जिसमें वैक्सीनेशन लगाने वाले कर्मचारियों ने अपना पूर्ण दायित्व निभाया और समय-समय पर विभाग के कहे अनुसार विभिन्न स्थानों पर वैक्सीनेशन कैंप लगाकर सभी का वैक्सीनेशन किया। अपनी जान को दांव पर लगाकर खुद अपनी चिंता न करते हुए सभी को वैक्सीनेशन किया । यह बहुत ही सराहनीय कार्य रहा अब वैक्सीनेशन लगाने वाले कर्मचारियों को उनका वेतन एवं कोविड-19 में घोषित 25% अतिरिक्त मानदेय भत्ता एवं गबन करने को लेकर कर्मचारियों ने जनपद मुजफ्फरनगर के कचहरी स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पर एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी को दिया । ज्ञापन में बताया कि महा जून 2021 से कोविड-19 वैक्सीनेशन प्रथम एवं द्वितीय डोज प्रतिदिन 10 माह तक लगातार दी जाती रही किंतु हम लोगों का ना तो आज तक कोई मानदेय ₹300 प्रतिदिन नहीं दिया गया और ना ही शासन द्वारा घोषित 25% मानदेय दिया गया प्रार्थी गण साधारण परिवार से ताल्लुक रखते हैं प्रार्थी गणों का खर्च संबंधित कार्य द्वारा चलता है प्रार्थी गण 10 माह का मानदेय एवं 25% अतिरिक्त मानदेय न मिलने के कारण उनकी एवं उनके परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर हो गई है तथा भूखों मरने की स्थिति आ गई है इस विषय में प्रार्थी गण द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को एक आवेदन पत्र दिया गया तथा जिसकी एक प्रतिलिपि जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर को दी गई किंतु प्रशासन द्वारा ना तो आज तक कोई कार्यवाही की गई हम प्रार्थी गणों को ज्ञात हुआ है कि सरकार द्वारा भेजी गई समस्त धनराशि की हेराफेरी करके धन राशि गबन संबंधित अधिकारियों द्वारा कर लिया गया है आपसे निवेदन है कि संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध जांच करके समुचित वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रार्थी गणों के मानदेय एवं कोविड-19 में घोषित 25% मानदेय को दिलाने के आदेश करने की कृपा करें।इस मौके पर रचित गोयल अभिषेक रावत अंकित अंशुल मोमिन मोहसिन लाइक भावना नेहा साक्षी पूजा अंजना सायमा आदि कर्मचारी गण मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें