संदीप पुंढीर
हाथरस। थाना समाधान दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार वैद्य द्वारा थाना चंदपा व थाना मुरसान पर जनसुनवाई की गयी। जनसुनवाई के दौरान क्षेत्राधिकारी सादाबाद ब्रह्म सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना चंदपा, प्रभारी निरीक्षक थाना मुरसान, कानूनगो, लेखपाल आदि पुलिस व प्रशासन के अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे। जनसुनवाई के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा समाधान दिवस में आए हुए फरियादियों की समस्याओं को सुना गया तथा प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध निराकरण करने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा राजस्व से सम्बन्धित प्रकरणों में पुलिस एवं राजस्व टीम के सहयोग से मामलों के निस्तारण कराने हेतु सम्बन्धित को दिशा निर्देश दिए गए। तत्पश्चात थाने के शिकायत रजिस्टर का अवलोकन कर निस्तारित हो चुकी शिकायतों के सम्बन्ध में फीडबैक लिया गया तथा सम्बन्धित को थाने पर आने वाले शिकायतकर्ताओं की समस्याओ को सुनकर शीघ्र गुणवत्तापूर्वक निस्तारण कराने हेतु निर्देशित किया गया। इसी क्रम में जनपद के सभी थानों पर थाना समाधान दिवस के अवसर पर राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने सर्किल/थानों पर थाना समाधान दिवस आयोजित कर जनता की समस्याओं को सुना गया तथा प्राप्त प्रार्थना पत्रों की जाँच करते हुए उनका त्वरित व विधिक निस्तारण कराया गया।
खबरें और भी हैं...
दीपोत्सव 2024: अयोध्या में दीपों की रोशनी, राम की वापसी का ऐतिहासिक पल
उत्तरप्रदेश, अयोध्या, बड़ी खबर
मुख्यमंत्री पहुंचे अयोध्या, प्रतीकात्मक पुष्पक विमान से आए प्रभु श्रीराम का किया तिलक
उत्तरप्रदेश, अयोध्या, बड़ी खबर