
उत्तरकाशी। रामलीला के दौरान अंगद रावण संवाद, भगवान श्रीरामचंद्र द्वारा रामेश्वर धाम की स्थापना और पूजन तथा श्रीराम और विभीषण का मिलन आदि दृश्यों की प्रस्तुति ने दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। राम आयुष पंवार, लक्ष्मण विनोद नेगी, हनुमान अनूप रतूड़ी, रावण अजय पंवार, अंगद आदर्श रावत और विभीषण सुदेश व्यास ने अपने अभियन से दर्शकों को भाव विभोर कर दिया।
इस अवसर पर समिति के संरक्षक प्रेम सिंह पंवार एवं रमेश चौहान, मुख्य उद्घोषक एवं मुख्य संपादक जयेंद्र सिंह पंवार, अध्यक्ष गजेंद्र सिंह मटूड़ा, प्रबंधक भूपेश कुड़ियाल, उप प्रबंधक अमरपाल रमोला आदि मौजूद रहे।