
उत्तरकाशी : धराली में राहत और बचाव अभियान तेज़ी से जारी है। एनडीआरएफ की टीम ने जानकारी दी है कि अब तक 150 लोगों का रेस्क्यू किया जा चुका है, जबकि 4 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। सेना और आईटीबीपी की टीमें भी स्थानीय संसाधनों के माध्यम से मौके पर मौजूद हैं।
एनडीआरएफ की तीन टीमें अभी रास्ते में हैं, लेकिन मार्ग बाधित होने के कारण देरी हो रही है। हर्षिल क्षेत्र में सेना के 11 जवान लापता बताए जा रहे हैं। वहीं सुखीटॉप में कोई हताहत नहीं हुआ है।
ऋषिकेश-उत्तरकाशी हाईवे फिलहाल बाधित है। मौसम साफ होते ही राहत और बचाव कार्यों को और तेज किया जाएगा।
क्षेत्र में राहत शिविर स्थापित कर दिया गया है, और 60 लोग वर्तमान में एयरपोर्ट पर मौजूद हैं। पंतनगर और जोशीमठ में एनडीआरएफ की टीमें स्टैंडबाय पर हैं, जिन्हें आवश्यकता पड़ने पर तुरंत भेजा जाएगा। एनडीआरएफ सभी एजेंसियों के साथ समन्वय बनाकर काम कर रही है और जैसे ही और जानकारी मिलेगी, कार्रवाई को आगे बढ़ाया जाएगा।