
नौगांव (उत्तरकाशी) : उत्तकाशी के जरड़ा गांव में बकरी चराने गए दो लोगों पर गुलदार ने हमला कर दिया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना यमुनोत्री हाईवे के पास बर्नीगाड गंगनानी धारा के जंगलों में हुई।
स्थानीय निवासी प्रताप चौहान ने बताया कि जरड़ा गांव के अभी सिंह (पुत्र राम सिंह) और पीनाठिया सिंह (पुत्र कौंर सिंह) बकरी चराने गए थे, तभी घात लगाए गुलदार ने पहले एक पर हमला किया और बचाव के लिए आए दूसरे व्यक्ति को भी जख्मी कर दिया। शोर मचाने पर गुलदार जंगल की ओर भाग गया।
सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया। उप प्रभागीय वनाधिकारी साधु लाल पलियाल ने बताया कि दोनों की इलाज के साथ-साथ नियमानुसार मुआवजे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही क्षेत्र में गस्ती टीम तैनात की जाएगी। सामाजिक कार्यकर्ता प्रताप चौहान ने पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग की है।
ये भी पढ़े – Uttarakhand : अंकिता केस में पीएम-सीएम के डीपफेक वीडियो पर FIR दर्ज















