
धरासू में यमुनोत्री हाईवे पर भूस्खलन जोन के ट्रीटमेंट कार्य तेजी से जारी है और कार्यदायी संस्था ने 15 अप्रैल तक इसे पूरा करने का लक्ष्य रखा है। इस कार्य के पूरा होने के बाद यात्रियों को चारधाम यात्रा में सुगम आवागमन की सुविधा मिलेगी।
दो वर्ष पूर्व धरासू में भूस्खलन जोन सक्रिय हो गया था, जिससे यमुनोत्री और गंगोत्री हाईवे पर आवागमन में कई बार बाधाएं आई थीं। भारी मलबा और बोल्डर के कारण मानसून सीजन में कई दिन हाईवे बंद रहते थे, जिससे चारधाम यात्रियों और स्थानीय निवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था।
शासन के निर्देश पर, टीएचडीसी द्वारा भूस्खलन जोन के ट्रीटमेंट की Detailed Project Report (DPR) तैयार की गई थी, जिसके आधार पर एनएच विभाग ने करीब नौ करोड़ रुपये की लागत से इस कार्य की शुरुआत की। अब कार्यदायी संस्था ने कहा है कि 15 अप्रैल तक रॉक बॉल्ट और जालियों के माध्यम से मुख्य भूस्खलन जोन का ट्रीटमेंट पूरा कर लिया जाएगा।
इस सुधार कार्य से यमुनोत्री और गंगोत्री हाईवे पर यात्रा के दौरान कोई समस्या उत्पन्न नहीं होगी, जिससे यात्रियों को राहत मिलेगी और चारधाम यात्रा में कोई व्यवधान नहीं आएगा।