उत्तरकाशी: महज 24 घंटे में हत्यारा सलाखों के पीछे

उत्तरकाशी: गाजणा पट्टी के ग्राम ठांडी निवासी रविंद्र ने कोतवाली में अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपने बड़े भाई जयपाल नेगी की हत्या के संबंध में तहरीर सौंपी थी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने 9 सितंबर को हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया था।

मामले का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने आरोपी की गिरफ्तार के लिए टीम गठित की। पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आसपास के लोगों से पूछताछ की। मंगलवार को पुलिस ने हत्यारोपी राजेंद्र नेगी पुत्र फूलचंद निवासी ठंडी गांव को तांबाखाणी से गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि जयपाल व वह एक ही गांव के रहने वाले हैं तथा दोनों अच्छे दोस्त थे। 2 सितंबर को दोनों ने एक साथ स्थानीय होटल में शराब पी थी। शराब के नशे में दोनों मे धौंतरी, कमद पुल पर झगड़ा हो गया था। मारपीट के दौरान उसने जयपाल को पुल से धक्का दे दिया, जिससे जयपाल की मौत हो गई।

गौरतलब है कि जयपाल का शव उसके परिजनों को 4 सितंबर को कमद पुल से करीब डेढ़ किमी आगे चलगढी में जलकूर नदी में मिला था। पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा हत्या का खुलासा व गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम की सराहना करते हुए 2500 रुपए ईनाम से पुरस्कृत किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर