
उत्तरकाशी : गंगोत्री नेशनल पार्क प्रशासन ने गोमुख-तपोवन की ट्रैकिंग पर बर्फबारी के चलते रोक लगाते हुए है दो दिनों के लिए अस्थाई रोक लगा दी है जिससे पार्क में आवाजाही बंद रहेगी। बता दें कि बीते सोमवार देर रात से गोमुख-तपोवन क्षेत्र में भारी बर्फबारी हुई। करीब आधा फीट से अधिक बर्फ गिरी है।
गंगोत्री नेशनल पार्क की ओर से गोमुख, भोजबासा और तपोवन में बर्फबारी को देखते हुए ट्रैकिंग पर दो दिन की अस्थाई रोक लगाई गई है। वहीं बुधवार सुबह तक गोमुख-तपोवन ट्रैक पर गए सभी ट्रैकर्स गंगोत्री लौट आए हैं। दो दिन हुई बर्फबारी के बीच गोमुख-तपोवन ट्रैक पर ट्रैकर्स ने बर्फ के बीच ट्रैकिंग के रोमांच का लुत्फ उठाया।
गौरतलब है कि बीते सोमवार देर रात से गोमुख-तपोवन क्षेत्र में भारी बर्फबारी हुई। वहां पर करीब आधा फीट से अधिक बर्फ गिरी। मौसम और बर्फबारी के अलर्ट को देखते हुए मंगलवार और बुधवार को उस क्षेत्र की ट्रैकिंग पर अस्थाई रोक लगाई हुई है। गंगोत्री नेशनल पार्क के रेंजर प्रदीप बिष्ट ने बताया कि शुक्रवार को भी मौसम को देखते हुए गंगोत्री नेशनल पार्क प्रशासन गोमुख ट्रैकिंग को खोलने का निर्णय लेगा। उन्होंने बताया कि मौसम खराब होने के कारण मंगलवार और बुधवार सुबह तक ट्रैक पर गए सभी 139 ट्रैकर्स वापस लौट आए हैं।
वहीं जिन ट्रैकर्स को मंगलवार और बुधवार को जाना था। उन्हें अभी गंगोत्री में ही रोका गया है। इस दौरान बर्फबारी के बीच लौट रहे ट्रैकर्स ने भोजबास, चीड़बासा में कैंपिंग का लुत्फ भी उठाया। इसके साथ ही नेलांग सहित जादूंग घाटी में अच्छी बर्फबारी हुई है। वहां पर भी पहाड़ियों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है।