Uttarkashi : पंचायत चुनाव प्रचार के दौरान दो गुटों में मारपीट, दो घायल

पुरोला। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत पुरोला क्षेत्र में आपसी रंजिश के चलते दो प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच कहासुनी इतना बढ़ गई कि मामला मारपीट तक पहुंच गया। इस घटना में दोनों पक्षों के दो समर्थक घायल हो गए, जिससे गांव में तनाव का माहौल बन गया।

घटना सोमवार को चुनाव प्रचार के दौरान हुई। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। थानाध्यक्ष मोहन कठैत ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से तहरीर प्राप्त हुई है और इसी के आधार पर दो लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की बात कही गई है। प्रशासन गांव में हालात पर लगातार नजर बनाए हुए है। ग्राम पंचायत चुनावों के दौरान इस तरह की घटनाएं शांति व्यवस्था के लिए बड़ी चुनौती बनती जा रही हैं।

ये भी पढ़े – पंचायत चुनाव के शैडो एरिया में चलेगा वायरलेस-सैटेलाइट सिस्टम, निर्वाचन आयोग अलर्ट मोड में

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

बाइक पर खड़े होकर किया खतरनाक स्टंट 2006 ब्लास्ट केस में बेकसूर थे मुस्लिम – अबू आजमी फतेहपुर : नशे में धुत दारोगा ने दिखाए तेवर DJ की आवाज से भड़का हाथी कांवड़ियों पर किया हमला वडोदरा की सड़कों पर टहला मगरमच्छ, लोगों में हड़कंप