
Uttarkashi News : उत्तरकाशी के धराली में हुए हादसे के बाद एक परिवार की खुशियां मातम में बदल गई थी। लेकिन शनिवार को रक्षाबंधन के दिन धराली में मौत को चकमा देकर उदयवीर राणा और नरेंद्र सेमवाल घर पहुंचे तो उनकी बहनों समिता और अमिता की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। बहनों ने उन्हें तिलक कर रक्षाबंधन मनाया। साथ ही आपदा में लापता अन्य लोगों की भी सकुशल घर वापसी की कामना की।
बता दें कि उदयवीर राणा और नरेंद्र सेमवाल धराली में आए जल प्रलय के चश्मदीद हैं। दोनों धराली में मौत को मात देकर शनिवार को उत्तरकाशी पहुंचे। नरेंद्र ने बताया कि राहत एवं बचाव कार्य में लगे हेली सेवा के लोगों से उत्तरकाशी पहुंचाने को कहा, लेकिन उन्होंने पहले तीर्थ यात्रियों को निकालने की जानकारी दी। इसके बाद वे वहीं परिचितों के यहां रहे और स्वजन को आपदा से सकुशल बचने की जानकारी दी। शनिवार को उनकी बारी आई, तब वे हेली से उत्तरकाशी पहुंचे।
उत्तरकाशी के डुंडा विकासखंड की धनारी पट्टी के कली गांव निवासी नरेंद्र सेमवाल और थाती गांव निवासी उदयवीर राणा आपस में मौसेरे भाई हैं। दोनों धराली के एक रिजार्ट में नौकरी करते थे।
यह भी पढ़े : Jhansi : रक्षाबंधन की खुशी मातम में बदली! सड़क हादसे में भाई समेत दो की मौत