
देहरादून : बिजनौर के गजरौला चांदपुर निवासी 18 वर्षीय योगेश मजदूरी करने के लिए कुछ दिन पहले धराली आया था, लेकिन बीते कई दिनों से उसका कोई पता नहीं चल पाया है। उसके पिता लेखराज पिछले पांच दिनों से बेटे की तलाश में जगह-जगह भटक रहे हैं, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला। लेखराज ने बताया कि रक्षाबंधन पर योगेश घर आने वाला था, लेकिन वह लौटकर नहीं आया।
लेखराज ने पहले उत्तरकाशी के मातली हेलिपैड पर बेटे की जानकारी लेने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। बाद में स्थानीय विधायक की मदद से वह हेली सेवा के जरिए हर्षिल पहुंचे। यहां भी उन्हें कोई ठोस जानकारी नहीं मिली। वह कभी पुलिस थाने तो कभी मोबाइल नेटवर्क कर्मचारियों के पास जाकर बेटे की लोकेशन पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।
लेखराज ने बताया कि योगेश दो ठेकेदारों के साथ धराली में मजदूरी कर रहा था। आखिरी बार 3 अगस्त को उससे बात हुई थी, तब उसने बताया था कि ठेकेदारों से भुगतान मिलने के बाद वह रक्षाबंधन पर घर लौटेगा। उसके बाद से संपर्क नहीं हो पाया। रक्षाबंधन पर योगेश की बहन अपने भाई का इंतजार करती रह गई। 8 अगस्त को लेखराज खुद उत्तरकाशी पहुंचे और फिर हर्षिल व धराली में बेटे की तस्वीर दिखाकर लोगों से जानकारी लेने लगे। वहीं, ठेकेदार भी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दे रहे हैं।
ये भी पढ़े – Uttarkashi Disaster: धराली में GPR से मिले संकेत, 8-10 फीट मलबे में दबे होटल और लोग….खुदाई शुरु