उत्तरकाशी: पॉलिथीन मिलने पर काटा चालान

उत्तरकाशी। जिलाधिकारी एवं शासन के आदेशानुसार गुरुवार को नगर पालिका चिन्यालीसौड़ द्वारा चारधाम यात्रा मार्ग पर पालिका के सेनेटरी इंस्पेक्टर कमल सिंह चौहान के नेतृत्व में पालिका टीम के साथ सिंगल यूज प्लस्टिक बैन हेतु छापामारी अभियान चलाया गया।

इस दौरान यात्रा मार्ग पर बाहर से आ रही सब्जियों पर लगी पॉलिथीन मिलने पर 2 चालान एवं यात्रा मार्ग पर दुकानों के सामने कूड़ा फेंकने एवं नालियों में कूड़ा करकट डालने पर 2 चालान किए गए। टीम द्वारा चालानी करवाई करते हुए 900 रुपए का अर्थदंड वसूला गया।

साथ ही पालिका के पर्यावरण मित्रों द्वारा यात्रा मार्ग पर रोड के किनारे यात्रियों द्वारा फेंकी गई प्लस्टिक बोतलों को डेली एकत्रित कर कैंपेक्टर मशीन भेजा जा रहा है। पालिका टीम में सफाई निरीक्षक एवं कर संग्रहकरता पर्यावरण पर्यवेक्षक दीपक, रवींद्र, लाइनमैन अशीष परमार, पर्यावरण मित्र ब्रिजेश कुमार शामिल थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर