उत्तरकाशी: अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाएंगे सरकारी योजनाओं का लाभ: सेमवाल

उत्तरकाशी। नवनियुक्त सीडीओ एसएल सेमवाल ने अपना कार्यभार संभाल लिया है। इस दौरान सीडीओ ने जिले के अंतिम व्यक्ति तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना अपनी प्राथमिकता बताई। कहा कि गंगा-यमुना में विभाजित उत्तरकाशी जिले की भौगोलिक परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाया जाएगा।

शासन में हाल ही में हुए तबादले के बाद वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी एसएल सेमवाल को उत्तरकाशी जिले का मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है। निवर्तमान विभाग में महत्वपूर्ण शासकीय कार्यों के चलते उन्होंने गुरुवार को उत्तरकाशी पहुंचकर अपना चार्ज संभाल लिया। इस दौरान सेमवाल ने पहले दिन ही जनपद में संचालित महत्त्वपूर्ण योजनाओं पर अधीनस्थों से जानकारी ली। इसके साथ ही नवनियुक्त सीडीओ ने जिले के विकास को लेकर संचालित योजनाओं और सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की बात कही।

गौरतलब है कि नवनियुक्त सीडीओ सेमवाल रेरा (उत्तराखंड भू संपदा प्राधिकरण) में बतौर सचिव के पद पर तैनात थे। इससे पहले वह लोक सेवा आयोग में सचिव, एमडीडीए में सचिव, जीएम पर्यटन जीएमवीएन, एसडीएम टिहरी, उत्तरकाशी समेत कई महत्वपूर्ण विभागों में जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें