
उत्तरकाशी। जिले में भालू का तांडव जारी है, मनुष्य से लेकर मवेशियों पर लगातार हमले हो रहे हैं। रविवार रात्रि को भटवाड़ी के क्यार्क गांव की छानी तोड़कर भालू ने एक गाय को मार दिया जबकि दो बैलों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना से क्षेत्र में दहशत में फैली है।
रविवार रात्रि में भटवाड़ी के क्यार्क गांव में भालू ने तीन छानियों को तोडकर अन्दर बंदे पशुओं पर हमला कर किया है। गांव के राजेन्द्र सिंह राणा की गाय को मौत के घाट उतार दिया जबकि एक बैल विजय सिंह राणा और शिवेन्द्र सिंह राणा के बैलों को गंभीर रूप से घायल कर दिया है। ग्रामीण अपने बैल की दशा देख फूट-फूट कर रोने लगी है। घटना की सूचना ग्राम प्रधान विपिन राणा ने वन विभाग को दी। सूचना पर मौके पर पहुंचे वन विभाग ने घटना की जानकारी जुटाई है।
इस मौके पर शिवेन्द्र सिंह राणा, विरेन्द्र सिंह नेगी, विपिन राणा,विजय पाल सिंह राणा, राजवीर सिंह रावत, बलवन्त राणा,आकाश राणा, रविन्द्र सिंह पंवार, आकाश राणा, अंकित पंवार, कुलवीर चौहान, गंगा देवी सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहें।
यह भी पढ़े : मुंबई में 11 लाख डुप्लीकेट वोटर्स! विपक्ष का आरोप- ‘शौचालय के पते पर वोटरों के नाम…’















