उत्तरकाशी। कोविड-19 के नए वेरियंट के प्रभावी रोकथाम एवं नियंत्रण को लेकर मंगलवार को जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने जिला अस्पताल की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि कोविड-19 के नए वेरिएंट को देखते हुए जिला अस्पताल में सभी सुविधाओं को क्रियाशील रखा जाए।
किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए आवश्यक उपकरण जैसे ऑक्सीजन सिलेंडर,ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, ऑक्सीजन बैड, वेंटिलेटर, आईसीयू बैड, मास्क, सेनेटाइजर एवं आवश्यक औषधियों का भंडारण उपलब्ध रखा जाए। जिलाधिकारी ने कोविड-19 के प्रभावी रोकथाम को लेकर अस्पताल की सुविधाओं एवं संसाधनों को जांचने के लिए मॉक ड्रिल कराने के निर्देश सीएमओ को दिए।
उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि कोविड-19 के नए वैरियंट को लेकर कतई भी घबराने की आवश्यकता नही है, सिर्फ सतर्क रहें और सरकार की गाइडलाइ का पालन करें। इस दौरान सीएमएस डॉ. बीएस रावत,सीएमओ डॉ. विनोद कुकरेती एवं अन्य अधिकारी एवं डॉक्टर्स उपस्थित रहे।