उत्तरांचल पंजाबी महासभा ने दुर्गा घाट मंदिर में धूमधाम से मनाया लोहड़ी पर्व…

कोरोना महामारी से मुक्ति दिलाने की प्रार्थना

ढोल नगाड़ो की थाप पर थिरकते पंजाबी समाज के लोग।

भास्कर समाचार सेवा

हरिद्वार। उत्तरांचल पंजाबी महासभा के संयोजन में दुर्गा घाट मंदिर में धूमधाम से लोहड़ी मनायी गयी। इस दौरान महासभा के पदाधिकारियों ने ढोल नगाड़ो की थाप पर लोहड़ी के परंपरागत गीत सुंदरी मुंदरिए होए आदि गीतों पर जमकर नृत्य किया और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर लोहड़ी की बधाई दी। इस अवसर पर सभी ने भारत सहित पूरी दुनिया को कोरोना महामारी से मुक्ति दिलाने की प्रार्थना भी की।

सभी को लोहड़ी की बधाई देते हुए उत्तरांचल पंजाबी महासभा के प्रदेश महामंत्री सुनील अरोड़ा ने कहा कि लोहड़ी खुशीयों व उमंगों का पर्व है। सभी को कोरोना गाइडलाईन का पालन करते हुए मिलजुल कर लोहड़ी का पर्व मनाना चाहिए। साथ ही समाज के गरीब वंचित तबके को भी लोहड़ी की खुशियों में शामिल करना चाहिए। उन्होने कहा कि इस समय भारत सहित पूरी दुनिया कोरोना महामारी से जूझ रही है। कोरोना की तीसरी लहर आने की संभावना भी व्यक्त की जा रही है। इसलिए सभी को सरकार के दिशा निर्देशों व नियमों का पालन करना चाहिए। ईश्वर से प्रार्थना है कि जल्द से जल्द कोरोना महामारी को समाप्त करें। जिससे फिर से जनजीवन सामन्य हो सके। इस अवसर पर करण मल्होत्रा, प्रमोद पांधी, अनिल कुमार, राजू ओबरॉय, कामिनी सड़ाना, राम अरोड़ा, कंचन तनेजा, अक्षय कुमार कुमार, अक्षय मल्होत्रा, भारत तनेजा, चंदन कोचर, कुंज भसीन, लक्की शर्मा, संजय शर्मा, लोकेश तनेजा, सुरेश कोचर, विमलेश आहूजा, शालू अहूजा, मीनाक्षी छाबड़ा, हिमानी मेहता, प्रीति, अरुण दास महाराज, तमन्ना अरोड़ा, मोनिका, अर्चना गुलाटी, नरेंद्र बंगा, सोनिया, अनुपम जग्गा, भूषण शर्मा, नरेश शमा, लीलाधर माटा, योगेंद्र माटा, अमित बत्रा, राजीव अरोड़ा, अवनीश भारद्वाज, मनीष ढींगरा, तरुण अरोड़ा, ओम पाहवा, राकेश मल्होत्रा, अनिल पूरी, संजय अरोड़ा, भूषण अरोड़ा, जगदीश विरमानी, जगदीश पाहवा, नेहा मलिक, पंकज छाबड़ा, हिना दुआ, राकेश अरोरा आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें