उत्तराखंड की महक चौहान ने अंडर-20 एशियाई रग्बी में जीता ब्रॉन्ज मेडल, राज्य को दिलाया गौरव

रुड़की : उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद की प्रतिभाशाली रग्बी खिलाड़ी महक चौहान ने हाल ही में आयोजित अंडर-20 एशियाई रग्बी चैंपियनशिप में कांस्य पदक (ब्रॉन्ज मेडल) जीतकर राज्य और देश का गौरव बढ़ाया है। उनकी इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर बुधवार को रुड़की में भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. मधु सिंह और राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी ने उन्हें सम्मानित कर उनका मनोबल बढ़ाया। इस अवसर पर विजय जुलूस भी निकाला गया।

सम्मान समारोह में भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. मधु सिंह ने कहा कि महक चौहान की यह उपलब्धि खेल जगत में उत्तराखंड के बढ़ते कदमों का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि यह सम्मान केवल महक का नहीं, बल्कि उन सभी खिलाड़ियों का है जो कठिन परिस्थितियों में भी अपने सपनों को साकार करने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं।

राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी ने महक को बधाई देते हुए कहा कि देश और राज्य का नाम ऊँचा करने वाले खिलाड़ियों का सम्मान करना सभी का कर्तव्य है। उन्होंने आश्वासन दिया कि वे सरकार से आग्रह करेंगे कि अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सरकारी नौकरियों में आरक्षण दिया जाए, ताकि उनका भविष्य सुरक्षित हो और वे और बेहतर प्रदर्शन कर सकें।

महक चौहान ने कहा कि यह सफलता उनके परिवार, कोच और सभी शुभचिंतकों के सहयोग एवं आशीर्वाद का परिणाम है। उन्होंने विशेष रूप से डॉ. मधु सिंह और श्यामवीर सैनी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे सम्मान से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ता है और उन्हें आगे अच्छा करने की प्रेरणा मिलती है।

कार्यक्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रदीप पाल, जिला मीडिया प्रभारी पंकज नंदा, अनुसूचित मोर्चा के जिला अध्यक्ष धीरज पाल, मनोज नायक, अक्षय प्रताप सिंह, सूर्यकांत सैनी सहित अनेक कार्यकर्ता और खेल प्रेमी उपस्थित रहे। अंत में महक को स्मृति चिन्ह और पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया।

महक चौहान की इस सफलता ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उत्तराखंड की बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। उचित अवसर और प्रोत्साहन मिलने पर वे विश्व पटल पर अपनी अलग पहचान बना सकती हैं। यह अवसर न केवल खेल भावना को बढ़ावा देने वाला रहा, बल्कि यह संदेश भी देता है कि समाज और सरकार दोनों ही अपने खिलाड़ियों के साथ खड़े हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल