प्रदेश के 100 निकाय चुनावों के दौरान, राज्य निर्वाचन आयोग की मतदाता सूची ने मतदाताओं को भारी परेशानी में डाल दिया। आयोग द्वारा जारी की गई सूची में कई गड़बड़ियां सामने आईं, जिससे मतदाताओं को वोट डालने में कठिनाई हुई। कुछ मतदाताओं के नाम सूची में गलत तरीके से दर्ज किए गए थे, जिससे उन्हें मतदान केंद्रों पर उलझन का सामना करना पड़ा।
अनेक मतदाताओं के नाम गलत लिंग में दर्ज थे, जैसे रंजन का नाम रजनी और बबलू का नाम बबली कर दिया गया था। इसके कारण उन्हें मतदान का अवसर नहीं मिल सका। वहीं कुछ मामलों में पिता के नाम की जगह मतदाता का नाम और मतदाता के नाम की जगह पिता का नाम दर्ज किया गया, जिससे मतदाता वोट डालने से वंचित रह गए।
राज्य निर्वाचन आयोग ने पहली बार मतदाता सूची को ऑनलाइन पीडीएफ में जारी किया था और नाम सर्च करने का भी विकल्प दिया था, लेकिन जब लोग इस सुविधा का इस्तेमाल करके वोट डालने पहुंचे, तो उन्हें सूची में अपने नाम नहीं मिले या फिर नाम गलत क्रमांक पर थे। इससे मतदाता खासे परेशान हुए और मतदान प्रक्रिया में बाधा आई।
इसके अलावा, मतदाता सूची के संबंध में एक और जटिलता सामने आई, जिसमें यह जानकारी ही नहीं थी कि निकाय चुनाव की मतदाता सूची विधानसभा और लोकसभा चुनाव से अलग होती है। इस कारण कई मतदाताओं को यह समझ में नहीं आया कि उनका नाम निकाय चुनाव की सूची में नहीं है, जबकि उन्होंने लोकसभा चुनाव में वोट डाला था।
इन गड़बड़ियों और भ्रम के कारण मतदाता वोट डालने में असमर्थ रहे, जिससे चुनाव प्रक्रिया पर असर पड़ा।