Uttarkashi Bus Accident : उत्तराखंड में स्टेयरिंग फेल होने से पलटी बस, कई घायल

Uttarkashi Bus Accident : बुधवार को उत्तराखंड में बड़ा बस हादसा हो गया। उत्तरकाशी में सुबह 25 यात्रियों को लेकर जा रही बस की अचानक स्टेयरिंग फेल हो गई। जिससे बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

बता दें कि जखोल से देहरादून जा रही बस में करीब 25 यात्री सवार थे। सुनकुंडी के सड़क से बाहर पलट जाने से बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में पांच यात्री घायल बताए जा रहे हैं।

हादसे की जानकारी होते ही प्रशासन की ओर से राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा जा रहा है।

जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने क्षेत्र के अधिकारियों से घटना की जानकारी लेते हुए राहत और बचाव कार्य को तेजी से संचालित करने के निर्देश दिए हैं और घायलों का समुचित इलाज सुनिश्चित करने की व्यवस्था करने को कहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें