उत्तराखंड में तबादला : 16 आईपीएस और 8 पीपीएस अधिकारियों के बड़े पैमाने पर ट्रांसफर

देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने सोमवार देर रात पुलिस विभाग में बड़े स्तर पर तबादले करते हुए 16 आईपीएस और 8 पीपीएस अधिकारियों की जिम्मेदारियां बदल दीं। गृह विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार, कई जिलों के एसएसपी और एसपी स्तर के अधिकारियों का तबादला किया गया है।

सबसे बड़ा बदलाव नैनीताल जिले में हुआ है, जहां लंबे समय से चर्चा में रहे एसएसपी पी.एस. मीणा को हटा दिया गया है। उनकी जगह अब आईपीएस मंजूनाथ टीसी को नैनीताल का नया एसएसपी नियुक्त किया गया है। वहीं, सर्वेश पंवार को पौड़ी का नया एसएसपी बनाया गया है।

प्रमुख तबादले

  • मंजूनाथ टीसी – एसएसपी नैनीताल
  • सर्वेश पंवार – एसएसपी पौड़ी
  • कमलेश उपाध्याय – एसपी उत्तरकाशी
  • सुरजीत पंवार – एसपी चमोली
  • लोकेश्वर सिंह – एसपी मुख्यालय
  • सरिता डोभाल – एसपी अभिसूचना मुख्यालय

आदेश अपर सचिव अपूर्वा पांडे द्वारा सोमवार रात जारी किए गए।

आला अफसरों की जिम्मेदारी में भी फेरबदल

  • एडीजी डॉ. पी.वी.के. प्रसाद से निदेशक अभियोजन का चार्ज हटा, अब सिर्फ कमांडेंट जनरल होमगार्ड का कार्यभार।
  • एडीजी ए.पी. अंशुमान को अब निदेशक अभियोजन की जिम्मेदारी दी गई, जबकि इंटेलिजेंस का चार्ज हटा लिया गया।
  • एडीजी अमित कुमार सिन्हा से निदेशक फोरेंसिक का कार्यभार हटाया गया।
  • आईजी विम्मी सचदेवा से मानवाधिकार का चार्ज हटा, आईजी मुख्यालय की जिम्मेदारी बनी रहेगी।
  • आईजी डॉ. नीलेश आनंद भरणे को अब निदेशक फोरेंसिक बनाया गया है। उनके पास आईजी साइबर, एसटीएफ और एएनटीएफ का अतिरिक्त चार्ज भी रहेगा।

एएसपी स्तर पर भी फेरबदल

  • पंकज गैरोला – हरिद्वार एसपी सिटी से हटाकर एसपी विकासनगर (देहरादून देहात-2) बनाए गए।
  • अभय कुमार सिंह – नए एसपी सिटी हरिद्वार।
  • प्रकाश चंद्र – हल्द्वानी से हटाकर पीटीसी नरेंद्रनगर भेजे गए।
  • मनोज कुमार कत्याल – नए एएसपी हल्द्वानी।
  • रेनू लोहानी – एसपी विकासनगर से हटाकर आईआरबी द्वितीय भेजी गईं।
  • स्वप्न किशोर सिंह – एसटीएफ से हटाकर एएसपी काशीपुर बनाए गए।
  • मनीषा जोशीउप सेनानायक आईआरबी प्रथम नियुक्त।
  • कमला बिष्टएएसपी विजिलेंस नैनीताल बनीं।

सरकार के इस देर रात जारी तबादला आदेश को राज्य पुलिस में संतुलन और कार्यकुशलता बढ़ाने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें