उत्तराखंड : कुछ जिलों में मूसलाधार बारिश जारी, नदियां उफान पर…कई मार्ग बंद

देहरादून : उत्तराखंड में बारिश सिलसिला जारी है। पहाड़ों से लेकर मैदान तक हो रही बारिश अब आफत बनती जा रही है। नदियां उफान पर हैं और कई स्थानों पर भूस्खलन से सड़के बंदह हैं।

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार शनिवार काे राज्य के देहरादून, बागेश्वर व नैनीताल जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़, चम्पावत एवं पौड़ी जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है।

राज्य के सभी जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की संभावना है। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे। हल्की से मध्यम वर्षा, गर्जन के साथ बौछार के कुछ दौर हो सकते है, कुछ क्षेत्रों में तीव्र दौर होने की संभावना है। अधिकतम तापमान 30°C के लगभग रहने की संभावना है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने सभी जिलों को अलर्ट जारी किया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें