उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 : मतगणना शुरू, 32,580 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला आज

देहरादून : उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दोनों चरणों में 32,580 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला आज होगा। मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो चुकी है, जिसमें 11,082 पदों के लिए प्रत्याशियों के भाग्य का निर्णय होगा। पहले चरण में 17,829 और दूसरे चरण में 14,751 प्रत्याशी मैदान में थे। मतगणना कार्य में 15,024 कर्मचारी लगे हैं, जबकि सुरक्षा व्यवस्था 8,926 जवानों के हवाले है।

89 विकासखंडों में मतगणना, पारदर्शिता पर जोर
राज्य के 89 विकासखंडों में मतगणना हो रही है। सभी केंद्रों पर कंप्यूटर, इंटरनेट और सीसीटीवी की व्यवस्था की गई है। परिणाम घोषित होते ही राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर कुल मतदान और प्रत्याशीवार मतों की जानकारी उपलब्ध होगी। सचिव गोयल ने कहा कि मतगणना पूरी पारदर्शिता के साथ होगी, जैसा कि मतदान के दौरान सुनिश्चित किया गया था।

69.16% मतदान, महिलाएं अव्वल
दोनों चरणों में कुल 69.16% मतदान दर्ज किया गया, जो 2019 के 69.59% के करीब है। महिला मतदाताओं ने 74.42% और पुरुष मतदाताओं ने 64.23% मतदान किया। ऊधमसिंह नगर में सबसे अधिक और अल्मोड़ा में सबसे कम मतदान हुआ। मैदानी जिलों में पर्वतीय क्षेत्रों की तुलना में ज्यादा मतदान दर्ज किया गया।

सुरक्षा और नियमों का सख्ती से पालन
मतगणना केंद्रों पर बैरिकेडिंग के साथ प्रेक्षक, जोनल मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी निगरानी कर रहे हैं। राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने विजयी जुलूस पर प्रतिबंध लगाया है। मतगणना स्थल पर केवल पोलिंग एजेंट कार्ड धारकों को ही प्रवेश की अनुमति है। प्रत्येक केंद्र पर वरिष्ठ अधिकारियों, पुलिस क्षेत्राधिकारी और थानाध्यक्ष की तैनाती की गई है।

चमोली में मतगणना की तैयारियां पूरी
चमोली जिले के नौ विकासखंडों में 83 टेबलों पर मतगणना हो रही है। 93 सुपरवाइजर और 372 सहायकों की तैनाती की गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि सभी केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जोशीमठ विकासखंड के भर्की गांव से चंद्र मोहन पंवार और कर्णप्रयाग के दुवा से महावीर रावत प्रधान पद पर विजयी हुए।

नैनीताल और अन्य क्षेत्रों में मतगणना शुरू
नैनीताल के भीमताल में मतगणना शुरू हो चुकी है। सीडीओ अनामिका ने बताया कि ग्राम प्रधान, बीडीसी और जिला पंचायत सदस्यों के लिए मतगणना चल रही है। गैरसैंण में राजकीय इंटर कॉलेज और दशोली में निजमुला घाटी के सैंजी वार्ड से मतगणना शुरू हुई।

बाजारों में उत्साह, फूल-मालाओं की बिक्री
बडकोट में मतगणना स्थलों पर प्रत्याशियों और समर्थकों की भीड़ है, जबकि बाजारों में फूल-मालाओं की बिक्री जोरों पर है। कर्णप्रयाग में सीओ अमित सैनी ने मतगणना स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और धारा 163 का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

परिणामों का इंतजार
उत्तराखंड के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नतीजे आज 89 विकासखंडों में घोषित किए जा रहे हैं। मतगणना स्थलों पर उत्साह और उम्मीद का माहौल है, क्योंकि प्रत्याशी और समर्थक नतीजों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल