उत्तराखंड सड़क दुर्घटना : पलटे वाहन में लगी भीषण आग, 2 लोग झुलसे

मसूरी (उत्तराखंड) : मसूरी के कोलूखेत इलाके में शनिवार देर शाम एक बड़ा हादसा हो गया। देहरादून की ओर जा रहा एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया, जिसके तुरंत बाद उसमें आग लग गई। इस हादसे ने पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मचा दी और सड़क के दोनों ओर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया।

घटना स्थल पर मची अफरा-तफरी, वाहन धू-धू कर जला

सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस, फायर सर्विस और 108 एम्बुलेंस की टीमें मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों को आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
फायर ब्रिगेड के जवानों ने तेज लपटों में घिरे वाहन को बुझाकर बड़ा हादसा टाल दिया।

वाहन में सवार दो लोग घायल, उपचार जारी

मसूरी कोतवाल सतांश कुवर के अनुसार,

  • हादसा कोलूखेत पुलिस चौकी से एक किलोमीटर पहले देहरादून की ओर हुआ।
  • वाहन में जसविंदर (चालक) और अनिल कुमार सवार थे।
  • दोनों को हल्की चोटें आईं और उन्हें मसूरी उप जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

यातायात बाधित, फिर सामान्य किया गया

आग बुझाने के बाद,

  • वाहन को सड़क के किनारे हटा दिया गया
  • इसके बाद जाम को धीरे-धीरे सुचारू किया गया
  • फिलहाल पुलिस हादसे की विस्तृत जांच कर रही है।

ये भी पढ़े – नैनीताल : जंगलों में इस बार 90% तक कम जली आग, डीएफओ ने दी जानकारी

पहले भी हो चुका है ऐसा हादसा – कैंपटी रोड पर कार में लगी थी आग

यह पहला मामला नहीं है जब मसूरी में चलते वाहन में आग लगी हो।

  • 20 अप्रैल 2025 को कैंपटी-मसूरी रोड पर जीरो प्वाइंट के पास एक टैक्सी में अचानक आग लग गई थी।
  • कार में एक बच्चा समेत 5 लोग सवार थे, जो समय रहते बाहर निकल आए और एक बड़ा हादसा टल गया था।
  • पुलिस और फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर कार में लगी आग को नियंत्रित किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

LSG के मालिक ने तिरूपति बालाजी में दान किया करोड़ों का सोना विदेशों में गूंजेगा ऑपरेशन सिंदूर पत्नी के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर दिखे गौतम गंभीर ऑपरेशन सिंदूर पर क्या बोले राजनाथ सिंह वायुसेना ने कहा- ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है