
देहरादून। बंगाली समाज के आरक्षण एवं भाषा से जुड़े अधिकारों को लेकर आज देहरादून में एक अहम बैठक आयोजित की गई। समाजसेवी सुब्रत विश्वास, प्रदेश महामंत्री ममता हालदार, सुख बसु सहित बंगाली समाज के प्रतिनिधि मंडल ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के आवास पहुंचकर समाज की विभिन्न मांगों पर चर्चा की।
बैठक में प्रमुख रूप से बंगाली समाज को अनुसूचित जाति (SC) की श्रेणी में शामिल करने, बंगाली भाषा को शैक्षणिक पाठ्यक्रम में सम्मिलित करने, और समाज के सामाजिक एवं शैक्षणिक उत्थान से जुड़ी मांगों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।
सुब्रत विश्वास ने कहा कि राज्य गठन के 25 वर्ष बीत जाने के बावजूद बंगाली समाज को अभी तक समान अधिकार प्राप्त नहीं हुए हैं, जबकि समाज ने उत्तराखंड के विकास में उल्लेखनीय योगदान दिया है।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि वे बंगाली समाज की मांगों को सरकार तक पहुंचाएंगे और उनके न्यायोचित समाधान के लिए ठोस पहल करेंगे।
बैठक में समाज के अन्य वरिष्ठ सदस्य भी उपस्थित रहे।














