Uttarakhand : पीटीए शिक्षक आज मुख्यमंत्री आवास कूच पर, आठ साल की सेवा के बाद भी मानदेय से वंचित

देहरादून : अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों के मानदेय से वंचित पीटीए शिक्षक आज मुख्यमंत्री आवास कूच करेंगे। शिक्षकों का कहना है कि पिछले आठ वर्षों की सेवा के बावजूद उन्हें सरकारी मानदेय नहीं मिला है।

संगठन के प्रदेश अध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि शिक्षक लंबे समय से अपनी एक सूत्री मांग के लिए आंदोलनरत हैं, लेकिन उनकी मांग की अनदेखी की जा रही है। इसी नाराजगी के चलते आज का कूच तय किया गया।

प्रदेश महामंत्री कल्पना सेमवाल ने कहा कि 30 जून 2016 के बाद नियुक्त शिक्षकों को मानदेय की श्रेणी से बाहर रखा गया है। उनका कहना है कि इस तिथि को संशोधित कर 30 जून 2025 किया जाना चाहिए, ताकि सभी वंचित शिक्षक लाभान्वित हो सकें।

ये भी पढ़े – GST 2.0 :  कृषि क्षेत्र के लिए जीएसटी दरों में बदलाव…जाने फायदा या नुकसान ?

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें