Uttarakhand Panchayat Chunav : दूसरे चरण में वोटिंग ने पकड़ी रफ्तार, 70% मतदान दर्ज

देहरादून : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में मतदान ने बारिश की फुहारों के साथ जोरदार रफ्तार पकड़ी। राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार इस चरण में औसतन 70 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जिसमें 65.50 प्रतिशत पुरुष और 74.50 प्रतिशत महिलाएं शामिल रहीं। मतदान सोमवार सुबह आठ बजे से प्रदेश के 40 विकासखंडों के 4709 मतदान केंद्रों पर शुरू हुआ, जहां 21,57,199 मतदाता पंजीकृत थे।

बारिश के बावजूद खासकर पर्वतीय क्षेत्रों में मतदाताओं का उत्साह देखते ही बनता था। कई जगहों पर मतदान केंद्रों पर दिनभर लंबी कतारें लगी रहीं। केवल पर्वतीय जिलों ही नहीं, देहरादून और ऊधमसिंह नगर जैसे मैदानी जिलों में भी बड़ी संख्या में लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने बताया कि सभी क्षेत्रों में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। दूसरे चरण में 14,751 प्रत्याशियों का भविष्य मतपेटियों में बंद हो गया, जबकि पहले चरण में 17,829 उम्मीदवारों ने किस्मत आजमाई थी। इन दोनों चरणों की मतगणना 31 जुलाई को सुबह आठ बजे से शुरू होगी।

पहले चरण में 68 प्रतिशत मतदान हुआ था, जबकि 2019 में यह आंकड़ा 69.59 प्रतिशत था। इस बार अनुमान है कि कुल मतदान प्रतिशत इससे कुछ कम रह सकता है।

मतदान प्रतिशत समय के अनुसार:

समयमतदान प्रतिशत
सुबह 10 बजे तक12.42%
दोपहर 12 बजे तक24.00%
दोपहर 2 बजे तक41.95%
शाम 4 बजे तक58.12%
अंतिम कुल70.00%

जिलावार मतदान प्रतिशत (देर शाम तक):

जिलामतदान प्रतिशत
ऊधमसिंह नगर84.26%
देहरादून77.25%
नैनीताल76.07%
उत्तरकाशी75.96%
चंपावत70.21%
पौड़ी गढ़वाल69.27%
चमोली66.47%
पिथौरागढ़64.90%
टिहरी60.05%
अल्मोड़ा58.20%

बारिश और दुर्गम इलाकों के बावजूद लोगों की लोकतंत्र में आस्था साफ झलकती है, जो मतदान के इस उत्साहजनक प्रतिशत से साबित होती है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल