उत्तराखंड पंचायत चुनाव : दूसरे चरण में 40 ब्लॉकों में मतदान जारी, दोपहर 12 बजे तक पौड़ी में 30.7% मतदान

उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के तहत सोमवार को 40 विकासखंडों में मतदान जारी है। इस चरण में कुल 5033 पदों के लिए 14,751 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनके भाग्य का फैसला 21.57 लाख मतदाता कर रहे हैं। मतदान सुबह 8 बजे शुरू हुआ और शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है। मतगणना 31 जुलाई को होगी।

पौड़ी जिले में मतदान का हाल

दोपहर 12 बजे तक जनपद पौड़ी में 30.7 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। विकासखंड जयहरीखाल ने 38.7 प्रतिशत के साथ सबसे अधिक मतदान दर्ज किया, जबकि यमकेश्वर और कल्जीखाल ब्लॉकों में केवल 27 प्रतिशत मतदान हुआ।

विकासखंडमतदान प्रतिशत
पौड़ी31.5%
कोट33.6%
कल्जीखाल27.0%
द्वारीखाल31.2%
दुगड्डा28.7%
यमकेश्वर27.0%
जयहरीखाल38.7%
कुल30.7%

रायपुर ब्लॉक में सबसे अधिक मतदान

रायपुर ब्लॉक में दोपहर 12 बजे तक 43.26 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है, जो अब तक के सबसे अधिक मतदान प्रतिशतों में से एक है।

पिथौरागढ़ के 4 विकासखंडों का मतदान

पिथौरागढ़ जिले के चार विकासखंडों में औसतन 28.37% मतदान हुआ है:

  • बेरीनाग: 27.70%
  • गंगोलीहाट: 27.01%
  • मूनाकोट: 30.03%
  • विन: 29.25%

चंपावत व बाराकोट में मतदान प्रतिशत

  • चंपावत: 32.35%
  • बाराकोट: 30.11%
  • कुल औसत: 31.78%

चुनाव से जुड़ी अन्य खबरें:

  • बांसखेड़ा में युवक का मोबाइल जब्त: बूथ पर मोबाइल से फोटो लेते युवक का मोबाइल अधिकारियों ने जब्त किया।
  • सांसद अनिल बलूनी ने डाला वोट: सांसद गढ़वाल अनिल बलूनी ने अपने गृह क्षेत्र कोट ब्लॉक के खोला बूथ पर मतदान किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल