Uttarakhand Panchayat Chunav: चमोली में टाई के बाद टॉस से तय हुआ प्रधान, 23 वर्षीय नितिन को मिली जीत

चमोली : उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नतीजे सामने आने लगे हैं और चमोली जिले में प्रधान पद को लेकर दिलचस्प मुकाबले देखने को मिले।

ग्राम पंचायत बणद्वारा में प्रधान पद के लिए चार प्रत्याशी मैदान में थे और कुल 383 मत डाले गए। इनमें नितिन और रविंद्र को समान रूप से 138-138 वोट मिले, जिससे मुकाबला टाई हो गया। मतगणना का पहला चरण सुबह 9 बजे ही पूरा हो गया था, लेकिन बराबरी के बाद फैसला टॉस से किया गया। सुबह 10:30 बजे हुए टॉस में नितिन को विजेता घोषित किया गया।

नितिन गोपेश्वर पीजी कॉलेज से एमए (अर्थशास्त्र) की पढ़ाई कर रहे हैं और एनएसयूआई से जुड़े हुए हैं। वे 2022-23 में कॉलेज छात्रसंघ के महासचिव भी रह चुके हैं। टॉस से मिली इस अप्रत्याशित जीत से उनके गांव और समर्थकों में जबरदस्त उत्साह है।

इसी तरह नारायणबगड़ के ग्राम पंचायत कोट में भी प्रधान पद पर रोचक मुकाबला देखने को मिला। यहां रजनी देवी और कुलदीप सिंह को शुरुआती मतगणना में 72-72 वोट मिले। इसके बाद दोबारा मतगणना कराई गई, जिसमें रजनी देवी को 73 और कुलदीप सिंह को 72 वोट मिले। इस तरह रजनी देवी एक वोट के अंतर से विजयी रहीं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें