उत्तराखंड पंचायत चुनाव : प्रथम चरण में 68% मतदान

देहरादून : प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया है। राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राहुल कुमार गोयल ने बताया कि प्रदेश के हरिद्वार जनपद को छोड़कर शेष 12 जनपदों के 49 विकासखंड़ों की संबंधित ग्राम पंचायतों में स्थापित 5823 मतदान केंद्रों में मतदान की प्रक्रिया संपन्न हुई है। उन्होने बताया कि प्रथम चरण में कुल 68 प्रतिशत मतदान हुआ है। जिसमें 63 प्रतिशत मतदान पुरूष जबकि 73 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें