
देहरादून : उत्तराखंड में पंचायत उपचुनाव को लेकर अब तस्वीर लगभग साफ हो गई है। उपचुनाव के लिए रिक्त 32,985 पदों में से 27,221 पदों पर प्रत्याशी निर्विरोध चुने जा चुके हैं। शेष 321 पदों के लिए 2,266 उम्मीदवार चुनाव मैदान में डटे हुए हैं। राज्य निर्वाचन आयोग की अधिसूचना के बाद कुल 30,800 नामांकन दर्ज हुए थे, जिनमें से 994 नामांकन जांच के दौरान निरस्त हो गए। वहीं 319 उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस ले लिए।
अब बचे हुए 321 पदों में ग्राम पंचायत सदस्य के 316 पदों पर 2,255, ग्राम प्रधान के चार पदों पर 9 और जिला पंचायत सदस्य के एक पद पर दो उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे।
जिलावार स्थिति इस प्रकार है
अल्मोड़ा में 49 पदों पर 98 उम्मीदवार, ऊधमसिंह नगर में 109 पदों पर 226, चंपावत में एक पद पर 2, पिथौरागढ़ में 5 पदों पर 10, नैनीताल में 40 पदों पर 79, बागेश्वर में 1,611 पदों पर 1,555, उत्तरकाशी में 8 पदों पर 16, चमोली में 19 पदों पर 41, टिहरी में 17 पदों पर 34, पौड़ी में 60 पदों पर 123 और रुद्रप्रयाग में 13 पदों पर 26 उम्मीदवार मैदान में हैं।
नामांकन प्रक्रिया 13 और 14 नवंबर को पूरी हुई, जिसके बाद शनिवार को नामांकन पत्रों की जांच की गई। रविवार को नाम वापस लेने की अवधि समाप्त होते ही आयोग ने चुनाव चिह्न आवंटित कर दिए। अब 20 नवंबर को 235 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा और 22 नवंबर को मतगणना सम्पन्न की जाएगी।















