
उत्तरकाशी : जिलाधिकारी प्रशान्त आर्य ने बताया कि भूकम्प मॉक अभ्यास के लिए जनपद के 7 स्थानों को चिन्हित किया गया है। जहां मॉक अभ्यास आयोजित किया जाएगा। जिसमें आईआरएस से जुड़े सभी अधिकारी, एनजीओ आदि मॉक अभ्यास में भाग लेंगे।
भूकम्प से होने वाले संभावित नुकसान को कम करने और आपातकालीन स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया की तैयारी सुनिश्चित करने को लेकर शनिवार को
मॉक ड्रिल किया जा रहा है।
मॉक अभ्यास में भूकम्प के दौरान सभी हितधारकों की तैयारी,समन्वय एवं प्रतिक्रिया क्षमता का आकलन और सुदृढ़ीकरण करने पर बल दिया गया है। इसके साथ ही जनजागरूकता बढ़ाने, सुरक्षित निकासी के अभ्यासों को सुनिश्चित करने, संचार प्रणालियों के परीक्षण एवं सुधार तथा समन्वित कार्रवाई की आवश्यकता पर भी चर्चा की गई।















