
देहरादून। बेरोजगार नर्सिंग युवाओं के साथ कथित मारपीट के विरोध में प्रदेश महिला कांग्रेस ने मंगलवार को सचिवालय कूच किया। लेकिन पुलिस ने सुभाष रोड पर बेरिकेडिंग लगाकर प्रदर्शनकारियों को रोक लिया और बाद में गिरफ्तार कर एकता विहार ले जाया गया। प्रदर्शन का नेतृत्व प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।
इधर, नर्सिंग एकता मंच के आह्वान पर सोमवार को सैकड़ों बेरोजगार युवाओं ने मुख्यमंत्री आवास की ओर कूच किया था। हाथीबड़कला क्षेत्र में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच करीब दो घंटे तक खींचतान चली। इसी दौरान एक महिला प्रदर्शनकारी और महिला पुलिसकर्मी के बीच मारपीट का आरोप लगा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
नर्सिंग एकता मंच के प्रदेश अध्यक्ष नवल पुंडीर ने आरोप लगाया कि उनकी वर्षवार भर्ती, आयु सीमा में छूट सहित कई मांगों को सरकार लगातार नजरअंदाज कर रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि मांगें नहीं मानी गईं तो आंदोलन तेज किया जाएगा।















