उत्तराखंड : लक्जरी कार से शराब तस्करी, दो शातिर गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद की 12 पेटी अंग्रेजी की अवैध शराब

उत्तराखंड। सेलाकुई पुलिस ने देर रात को चेकिंग के दौरान लग्जरी कार से अवैध शराब की तस्करी कर रहे अभियुक्त सहित दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया। अभियुक्तों के कब्जे से कुल 12 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई।

अभियुक्तों द्वारा पंचायत चुनाव के प्रचार-प्रसार के लिए अवैध शराब मंगाई गई थी। सेलाकुई पुलिस ने जांच के दौरान पंचायत चुनाव के दौरान मतदाताओं को लुभाने के मकसद से अवैध शराब को जब्त किया। थाना अध्यक्ष पीडी भट्ट ने कहा कि सोमवार को पुलिस टीम ने रूटीन चेकिंग के दौरान अलग-अलग स्थानों पर कार्यवाही की। उन्होंने बताया कि लेबर चौक के पास एक सफेद रंग की सुजुकी ब्रेजा, संख्या UK07FT-4881, से एक अभियुक्त को 10 पेटी अंग्रेजी शराब रॉयल स्टैग, इंपीरियल ब्लू व्हिस्की के साथ गिरफ्तार किया गया।

वहीं, सेलाकुई स्थित पुरानी पुलिस चौकी के पास से दूसरे अभियुक्त को स्कूटी संख्या UK016E-4881, से 2 पेटी 8 PM GOLD व्हिस्की (96 पव्वे अंग्रेजी शराब) के साथ हिरासत में लिया गया। अभियुक्तों के खिलाफ थाना सेलाकुई पर आबकारी अधिनियम के तहत विभिन्न प्रावधानों के तहत मुकदमे दर्ज किए गए हैं।

पकड़े गए अभियुक्तों से पूछताछ में पता चला कि, आगामी पंचायत चुनाव के मद्देनजर मतदाताओं को लुभाने के उद्देश्य से अवैध शराब की तस्करी की जा रही थी।

आरोपियों की पहचान विशाल रावत पुत्र त्रिलोक रावत, निवासी हरिपुर, थाना सेलाकुई, देहरादून, उम्र 39 वर्ष, और शिवम कश्यप पुत्र महेंद्र कश्यप, निवासी तिपरपुर, थाना सहसपुर, जनपद देहरादून, उम्र 27 वर्ष, के रूप में हुई है।

यह भी पढ़े : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर कांग्रेस का हमला, कहा- ‘सरकार के दबाव में लिया फैसला’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

2006 ब्लास्ट केस में बेकसूर थे मुस्लिम – अबू आजमी फतेहपुर : नशे में धुत दारोगा ने दिखाए तेवर DJ की आवाज से भड़का हाथी कांवड़ियों पर किया हमला वडोदरा की सड़कों पर टहला मगरमच्छ, लोगों में हड़कंप दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज