Uttarakhand: कैबिनेट विस्तार की चर्चा के बीच जानें क्या बोले सीएम पुष्कर सिंह धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हाल ही में दून मेडिकल कॉलेज सभागार में एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि एक महीने से कैबिनेट विस्तार और बदलाव की चर्चा हो रही है, लेकिन ऐसा कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि शुभ मुहूर्त आने पर यह बदलाव होगा और मीडिया को इस बारे में जानकारी मिल जाएगी। मुख्यमंत्री ने मीडिया की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है, और उनसे यह अपेक्षाएं रहती हैं कि मीडिया की प्रमाणिकता बनी रहनी चाहिए।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि यह चर्चा पिछले एक महीने से हो रही है, लेकिन अब तक स्थिति जस की तस बनी हुई है। उन्होंने संकेत दिए कि एक बार जब शुभ मुहूर्त आएगा, तो सभी को बदलाव की जानकारी मिल जाएगी। पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे के बाद से प्रदेश मंत्रिमंडल में फेरबदल की अटकलें तेज हो गई थीं, और मुख्यमंत्री की दिल्ली यात्राओं को भी इससे जोड़ा गया था। हालांकि, मुख्यमंत्री ने सभी अफवाहों और चर्चाओं को खारिज करते हुए स्पष्ट किया कि अब तक कोई बदलाव नहीं हुआ है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई